नेताजी सुभाषचंद्र बोस जयंती मनाई गई : झाँसी
आज 23 जनवरी भारतवर्ष में स्वर्णिम अक्षर में अंकित है, देश हित में शहीद नेता जी सुभाष चन्द्र बोस का जन्म दिन सारे भारत में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता हैl
इसी श्रंखला में जनपद झाँसी थाना प्रेमनगर, तुलसीनगर नगरा में अखिल भारतीय जन सुरक्षा समिति द्वारा मंडल सचिव जुगल किशोर शर्मा के निवास स्थान पर सुभाष चन्द्र बोस जयंती मनाई गई, कार्यक्रम में सभासद नरेंद्र नामदेव, राहुल साहू, अमित पाण्डेय, सुभाष श्रीवास्तव, प्रमोद कुमार, गोलू ठाकुर, जयहिंद, मिथलेश बाजपेई आदि उपस्थित रहे, कार्यक्रम का आयोजन न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी तथा रेलवे कुली यूनियन के सहयोग से किया गया। इस शुभ अवसर पर उपस्थित भारतीय देशभक्तों में चाइना के प्रोडक्ट्स अपने जीवन और परिवार में विक्रय ना करने की प्रतिज्ञा ली, अपना असहयोग आंदोलन जारी रखने का संकल्प लिया।
ADVERTISEMENT