गप शप विथ ईशिता : बच्चों का यू ट्यूब चैनल
करोना की त्रासदी, उस पर लॉकडाउन ने जब सबको घरों में सिमट कर रहने के लिए मजबूर किया तब बेचारे बच्चे घरों में नजरबंद कर दिए गए ।घर से बाहर नहीं जाना है , किसी से बात नहीं करनी है। तब दुखी, कुंठित मन से हुंकार निकली कुछ करो ।बच्चों में चेतना जागी , चंचल मन में छुपे हुए हुनर जागृत होने लगे,। सोच विचारों का प्रभाव मन पर होता है और मन का असर तन पर । अब मन और तन कुछ करने की इच्छा से ओतप्रोत हो गए। जब शब्दों को इरादों में धनी भूत किया जाए तो उत्पन्न होती है जादुई शक्ति और फिर कहते हैं , “ना जहां चाहा है वहां राह ” । आदित्य और इशिता ने अपने मन के भावों को शब्दों में और कार्यक्रम की रूपरेखा में पिरोना शुरू किया।
आदित्य ने कार्यक्रमों में तकनीकी सहयोग देने का संकल्प लिया और सहयोग देना शुरू किया फल स्वरूप एक नए यूट्यूब चैनल का जन्म हुआ । बच्चों ने इसका नाम दिया TAP टैलेंट का पिटारा. सबसे बड़ी बात इन कार्यक्रमों के लिए उन्होंने कोई भी ट्रेनिंग बाहर से नहीं ली बल्कि माता पिता के सहयोग व अपने स्वत: ही तकनीकी की सहायता से एडिटिंग रिकॉर्डिंग की नई तकनीकों को सिखा और एक नए आयाम को पाने का प्रयास किया। इस यू ट्यूब चैनल के माध्यम से ना सिर्फ उन्होंने अपनी प्रतिभा को उभारा बल्कि सभी आयु वर्ग के प्रतिभा को एक ऑनलाइन कला मंच देने का प्रयास किया। इसमें समय समय भर आयु वर्ग के लिए अनेक कार्यक्रम होते रहे हैं जिसमें इशिता और आदित्य की प्रतिभा प्रति लंबित होती रही। यूट्यूब चैनल की विशेष कार्यक्रम रहे है : Gup Sup With Ishita जिसमे आदित्य और इशिता प्रिंसिपल इंटरव्यूज लेते है। इसके अलावा ऑनलाइन भजन संध्या, ऑनलाइन साई भजन संध्या, स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम , बुजुर्गो के लिए आनलाइन टीन एजर संगीत संध्या का आयोजन था। विशेष आकर्षण में शिक्षकों व अभिनेत्रियों के साथ भी इंटरव्यू भी रहे । इन सभी कार्यक्रमों में इशिता और आदित्य की दादी जी श्रीमति उषा भटनागर ने भरपूर सहयोग दिया तथा माता पिता ने भी सहयोग दिया।
कोरोना काल में शुरू किया गया एक छोटा सा प्रयास बच्चों के लिए एक नया आयाम बन गया ।
https://www.youtube.com/channel/UCkggZvkYBKQ2IlnyZYIiEcQ
ADVERTISEMENT