MPPSC ने निकाली मेडिकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती, 14 मार्च से पहले करें आवेदन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे है और अपना करियर मेडिकल फील्ड में बनाना चाहते है, तो मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग (एमपीपीएससी) आपके लिए खुशखबरी लेकर आया है। MPPSC ने मेडिकल ऑफिसर के पदों भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की प्रक्रिया 15 फरवरी 2021 से शुरू होगी। इसके लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 14 मार्च 2021 है।
एमपीपीएससी भर्ती की महत्वूपर्ण तिथियां
- ऑनलाइन आवेदन प्रारंभ करने की तिथि – 15-02-2021
- ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि – 14-03-2021
- अभिलेखों सहित आवेदन जमा करने की तारीख – 26-3-2021
- आवेदन की गलती में सुधार-20-2-2021
योग्यता
- भारतीय मेडिकल काउंसिल से MBBS या समान डिग्री रखने वाले उम्मीदवार उपरोक्त पदों के लिए आवेदन करने के लिए पात्र हैं।
आयु सीमा
- आवेदन के लिए आयुसीमा 21 से 40 वर्ष निर्धारित की गई है, जिसकी गणना 01 जनवरी 2021 के आधार पर की जाएगी। राज्य सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी।
आवेदन शुल्क
- अनारक्षित कैटेगरी अथवा राज्य के बाहर के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपये
- मध्यप्रदेश के आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 250/- रुपये
आधिकारिक वेबसाइट – www.mppsc.nic.in