गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में बसंत पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया : झाँसी
आज गांधी ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट अंबाबाई शासी में बसंत पंचमी महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया जिसमें महाविद्यालय के प्रबंधक एस. के. साहू ने कहा की हमारा देश विभिन्न पर्वों को मनाने वाला देश है और यही हमारे देश की शान है कि हम हर त्यौहार को बड़े धूमधाम से मनाते हैं, उन्होने ग्रामीण अंचल से आने वाले करीब एक शतक गणमान्य नागरिको, विद्वत जनों के साथ एक संगोष्ठी की जिसमे गाधी संस्कृति पब्लिक स्कूल अंबाबाई झांसी को स्थापित हो जाने की बात कही और साथ में यह भी कहा कि मेरी हार्दिक इच्छा है कि आपके नौनिहालों की संपूर्ण शिक्षा दीक्षा इसी संस्थान से हो और रोजगार केअवसर प्राप्त कर सकें क्योंकि मनुष्य के लिए शिक्षा ही.ऐसा माध्यम है जिससे वह सर्वांगीण विकासकर सकता है
इस अवसर पर उपस्थित सभी गणमान्य नागरिकों ने इस कार्य की सराहना की और अपने विचारों को रखा अंत में प्रबंधन महोदय सभी गणमान्य लोगों को माल्यार्पण कर सम्मानित किया मंच संचालन श्री आर के बौद जी ने किया इस अवसर पर उपस्थित महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी श्री मंतोष सेन का पोलिटेकनिक स्टाफ इंजीनियर रोहित भदोरिया B.Ed
विभाग से श श्रीमती विनीता अग्रपान मैडम प्रबक्ता पूनम मैडम आदि उपसतिथित रहे I
ADVERTISEMENT