शिक्षिका संध्या गुप्ता का होम हर्बल गार्डेन : झाँसी
डॉक्टर संध्या गुप्ता विज्ञान में नवाचार को समर्पित विज्ञान शिक्षिका के पद पर सूरज प्रसाद गर्ल्स इंटर कॉलेज झांसी में कार्यरत हैं। एक शिक्षिका के कर्तव्यों का निर्वाह के साथ-साथ शिक्षिका संध्या विज्ञान में नवाचार के लिए सदैव तत्पर रहती हैं जिसका उदाहरण उनके विद्यालय तथा घर में होम गार्डन की विविधता को देखकर लगाया जा सकता है। जनपद झांसी हाल ही में जहां एक और स्ट्रौबरी महोत्सव को लेकर चर्चा में रहा वही संध्या जी ने अपने होम गार्डन में साधारण सी बोरियों में घर में बनी हुई जैविक खाद इस्तेमाल करके स्ट्रॉबेरी उगा तथा सेवन करके स्वास्थ्य लाभ प्राप्त किया।
शिक्षिका संध्या गुप्ता घर में ही उपयोग रहित वस्तुओं को गमले के रूप में इस्तेमाल किया, एक कोने में बालू तथा गोबर के मिश्रण से जैविक खाद बनाई और उसमें कई प्रकार के पौधे लगाएं जैसे कि गोभी, टमाटर, स्ट्रॉबेरी, लौकी, गुलाब, मूली, गाजर आदि।
संध्या जी अपने होम गार्डन में प्रयोग भी करती रहती हैं छोटे से पौधे में अमरूद और आम लग जाते हैं, सभी पौधों को उपयोग रहित पानी की बोतलों का उपयोग करके रहित ग्लूकोज चढ़ाने वाली स्ट्रिप का इस्तेमाल करके ड्रॉप इरिगेशन प्रणाली से सींचा जाता है। सभी प्लास्टिक की बोतलें एक लेजम से जुड़ी होती हैं 15 मिनट मोटर मोटर चलाते ही सभी बोतलें भर जाती हैं और तीन-चार दिन तक पौधों को पानी मिलता रहता है।
विज्ञान शिक्षिका संध्या गुप्ता को अनोखे प्रयास के लिए अनेकों बार सम्मानित भी किया गया है। होम गार्डन अपने घर में स्थापित करने के लिए संध्या गुप्ता से 88006 48190 पर संपर्क किया जा सकता है।
ADVERTISEMENT