प्रगति रथ समिति तथा मॉडर्न ग्रुप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स द्वारा योग शिविर का आयोजन

झाँसी –  उत्तर प्रदेश

प्रगति रथ समिति हर वर्ष अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन करती है। इस वर्ष भी योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 18 से 22 जून 2019 तक मॉडर्न ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स के तत्वावधान में किया जा रहा है, जिसके मीडीया पार्ट्नर 106.2 Red FM हैं। आज दिनाँक 18 जून को इस शिविर का शुभारंभ किया गया जहाँ योग प्रशिक्षक के रूप में श्रीमति प्रगति सेठ ने प्रशिक्षुओं को विधिवत योग अभ्यास कराया। पहले दिन की स्टूडेंट्स ने काफी रुचि दिखाई अभ्यास किया तथा अपना अनुभव शेर किया

प्रगति रथ समिति द्वारा आयोजित योग शिविर का दूसरा दिन
प्रगति रथ समिति द्वारा आयोजित 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आज दिनाँक 19 जून 2019 को दूसरा दिन था, जहाँ मॉडर्न ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स के तत्वावधान औऱ मीडीया पार्ट्नर 106.4 Red FM के सामंजस्य से आज इस शिविर में कमला मॉडर्न नर्सिन्ग इन्स्टिट्यूट के विध्यार्थियौ को प्रशिक्षित किया गया जहाँ योग प्रशिक्षक श्रीमति प्रगति सेठ ने प्रशिक्षुओं को विधिवत योग अभ्यास कराया औऱ योग से जुड़ी उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।

 

प्रगति रथ समिति द्वारा आयोजित योग शिविर का तीसरा दिन
प्रगति रथ समिति द्वारा आयोजित 5 दिवसीय योग प्रशिक्षण शिविर का आज दिनाँक 20 जून 2019 को तीसरा दिन था, जहाँ मॉडर्न ग्रूप ऑफ इन्स्टिट्यूशन्स के तत्वावधान औऱ मीडीया पार्ट्नर 106.4 Red FM के RJ कशिश की ऊपस्तिथि में आज इस शिविर में मॉडर्न कॉलेज ऑफ एन्जिनिअरिन्ग के विध्यार्थियौ को प्रशिक्षित किया गया जहाँ योग प्रशिक्षक श्रीमति प्रगति सेठ ने प्रशिक्षुओं को विधिवत योग अभ्यास कराया औऱ योग से जुड़ी उनकी शंकाओं का समाधान भी किया।

Program Incharge – Dr. Sandhya Chauhan, Secretary, Pragati Rath & Mr. Vijay Chauhan (Founder Director)

Participating Institute : Kamla nursing institute + Modern Mahavidhyalaya + Modern Coolege + Kamla college of engineering (Jhansi-UP)

Modern Group of Institutions : Founder Chairman Cpt. Arvind Vishvanathan / Directors / Principals etc

Rate this news please

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *