मेडिकल छात्रा ने की खुदकुशी – झाँसी (उत्तर प्रदेश)
मेडिकल छात्रा ने की खुदकुशी – महारानी लक्ष्मी बाई मेडिकल कॉलेज झाँसी
आज रानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कॉलेज झांसी में अध्ययन कर रही एमबीबीएस प्रथम वर्ष कानपुर निवासी छात्रा मानया तिवारी ने झांसी मेडिकल कॉलेज कि super-speciality बिल्डिंग के पांचवें तल से कूदकर अपनी जान देदी, घटना पर उपस्थित जूनियर डॉक्टर ने घायल छात्रा को तत्काल इमरजेंसी में पहुंचाया जहां उसे सीनियर डॉक्टरों द्वारा मृत घोषित किया गया I
घटना की जांच में लगी पुलिस सहपाठी छात्र-छात्राओं से पूछताछ कर रही है घटना की वजह का साफ पता नहीं चल सका प्रारंभिक तौर पर परीक्षाओं का दबाव एक वजह बताया जा रहा है जल्द ही पुलिस इस आत्महत्या का खुलासा करेगी I
हमारी सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन इस दुखद खबर पर खेद प्रकट करते हुए सभी विद्यार्थियों से निवेदन करती है कि इस तरह का कोई कदम ना उठाएं एवं अभिभावक अपने बच्चों से उनकी क्षमता से अधिक उम्मीद ना करें जीवन की बाज़ी हार के कोई परीक्षा नहीं जीती जा सकती जीवन अनमोल है i
By: Guddu Bajpai from Jhansi for EduIndia News