शिक्षकों की संस्था चला रही भारत माता बाल पोषण योजना : झाँसी
जनपद झांसी में प्राइवेट स्कूल के शिक्षकों की सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल विगत 1 वर्ष से जनपद स्तर पर भारत माता बाल पोषण योजना चला रही है। यह योजना जनता की आर्थिक मदद से चलाई जा रही है।
संस्था हर दूसरे और चौथे रविवार को निर्धन बच्चों को पोषक आहार वितरण का कार्यक्रम करती है।
आज भी लहर की देवी माता मंदिर समीप और खोडन ग्राम समीप झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले निर्धन 50 बच्चों को दूध, दलिया और फल वितरित किए। इसी बस्ती में एक नेत्रहीन व्यक्ति परिवार को संस्था द्वारा भरण पोषण हेतु मासिक राशन भी प्रदान किया जाता है। आज के कार्यक्रम में संस्था अध्यक्ष मिथलेश बाजपेई, उपाध्यक्ष गौरव गुप्ता, समन्वयक राहुल कंचन, कनिका जैन, प्रियंका त्रिवेदी, छोटू त्रिवेदी आदि का सहयोग प्राप्त रहा। संस्था सभी से इस योजना में सहयोग की अपेक्षा करती है।
ADVERTISEMENT