विद्यालय प्रबंधक पर लगा छात्रा के साथ छेड़खानी का आरोप :
जनपद झांसी बरुआसागर स्थित विद्यालय फूल कुवर चतुर्वेदी गायत्री दीक्षा विद्यालय बरुआसागर प्रबंधक कैलाश नारायण तिवारी पर कुशवाहा परिवार ने लगाया पुत्री निर्भया (बदला हुआ नाम) के यौन शोषण का आरोप।
स्कूल प्रबंधक एवं अध्यापक कैलाश नारायण तिवारी विद्यालय में ही लॉक डाउन दौरान योजनाबद्ध तरीके से विद्यार्थियों को ट्यूशन के बहाने बुलाता था, इसी तरह उसने कुशवाहा परिवार से उनकी 11 वर्षीय पुत्री को ट्यूशन में भेजने का आग्रह किया माता पिता ने पुत्री की शिक्षा हेतु उसे कैलाश नारायण तिवारी से ट्यूशन पढ़ने के उद्देश्य से विद्यालय भेजा 2 दिन के पहले जाने के बाद पुत्री निर्भया ने माता-पिता से विद्यालय ट्यूशन पढ़ने से मना कर दिया अभिभावकों द्वारा बहुत पूछने पर पुत्री ने बताया कि उसका अध्यापक कैलाश नारायण तिवारी बच्ची को अलग नीचे वाले कमरे में लेजाकर निर्वस्त्र करके उसके साथ गलत व्यवहार करता है । माता पिता ने बरुआसगर भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष जमुना प्रसाद कुशवाहा से मदद मांगी फोन करके तो उन्होंने पीड़ित परिवार को निरादर करते हुऐ कोई सहयोग नहीं किया उल्टा उसे चुप रहने की नसीहत दे डाली। परिवार ने पुत्री यौन उत्पीडन की शिकायत बरुआसागर थाने में की पर संतोषजनक कार्यवाही ना होने पर झांसी के जनता पत्रकार सुल्तान अब्दी तथा कुंदन सोलंकी की पहल पर झांसी मीडिया क्लब के सहयोग से झांसी कप्तान के आदेश पर पीड़ित परिवार की FIR पंजीकृत कराई गई। पुलिस जांच कर रही है, जांच के उपरांत ही दोषी अध्यापक एवं विद्यालय प्रबंधक के ऊपर कानूनी कार्यवाही हो सकेगी। सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी वीरांगना बेटी निर्भया कुशवाहा की बहादुरी की प्रशंशा करती है कि उसने हिम्मत करके माता पिता को अध्यापक की करतूत बताई तथा परिवार ने भी बड़ी हिम्मत दिखाई बिना दबाव में आये उन्होंने पुलिस को जानकारी दी, संस्था जनता पत्रकारों को भी धन्यवाद करती है पीड़ित परिवार की सहयोग के लिऐ।
Video News Link : https://youtu.be/vLhCWoYQ2Iw
ADVERTISEMENT