बुंदेलखंड के बच्चे भी कर रहे ऑनलाइन पढ़ाई : EduIndia Creations Report
ऑनलाइन पढ़ाई कैसे होगी ? अभिभावक
कोरोना संक्रमण संकट कारण एक ओर जहां भारत लॉक डाउन है वहीं शिक्षा विभाग तथा प्राइवेट संस्थाएं ऑनलाइन पढ़ाई को लेकर जागरूक हो रहा है हालांकि दिल्ली अभी दूर है और पूर्ण रूप से ऑनलाइन पढ़ाई भारतीय परिवेश में अपूर्ण तकनीकी शिक्षण सामग्री एवं शिक्षक के अभाव में संभव नहीं हो पा रहा है पर कुछ संस्थाएं एवं शिक्षक अपने स्तर पर एक पहल कर रहे हैं और विद्यार्थियों को ऑनलाइन पठन-पाठन सामग्री उपलब्ध करा रहे हैं विद्यार्थियों के लिए भी एक नया अनुभव हो रहा है जबकि अभिभावक संदेह में है की ऑनलाइन पढ़ाई कैसे होगी?
इसी संदर्भ में जनपद झांसी के रानीपुर स्थित अनेकांत एकेडमी स्कूल के प्रबंधक शिक्षकों की सहायता से विद्यार्थियों को व्हाट्सएप तथा मेल के माध्यम से वीडियोस एवं वर्कशीट उपलब्ध करा रहे हैं विद्यार्थियों की प्रतिक्रिया भी प्राप्त हो रही है उन्होंने बताया कि ग्राम रसोदा के तनिष्क सिंह पुत्र पूनम सिंह कक्षा 2 के विद्यार्थी हैं और नियमित रूप से विद्यालय द्वारा उपलब्ध कराई जा रही वर्कशीट को भरकर भेजते हैं शिक्षक मूल्यांकन करके वापस कर देते हैं।
इसी प्रकार दतिया मध्य प्रदेश स्थित RASS-JB शिक्षण संस्थान भी विद्यार्थियों को ऑनलाइन शिक्षण सामग्री उपलब्ध करा रही है और नियमित रूप से प्रतिक्रिया देने वाले विद्यार्थी हैं कक्षा 7 की संचिता गुप्ता, कक्षा 4 की अनुष्का खरे,वैष्णवी दीक्षित, रसिका गुप्ता,वंशिका खरे कक्षा 7,धैर्य शर्मा कक्षा 3, यती शर्मा एवं मीठी गुप्ता कक्षा 8 इनके साथ अन्य विद्यालयों के विद्यार्थी भी ऑनलाइन मिलने वाली शिक्षण सामग्री का लाभ उठा रहे हैं।
सामाजिक संस्थान इंडिया फाउंडेशन झांसी के तत्वाधान में एडू इंडिया क्रिएशंस ऑनलाइन शिक्षा के लिए आमंत्रित करता है तथा अनेकांत एकेडमी रानीपुर एवं रास जेबी दतिया स्कूल को नई पहल के लिए प्रशंसा करता है।
ADVERTISEMENT