NTPC Jobs: डिप्लोमा इंजीनियर्स के पदों पर निकलीं नौकरियां, देखें डीटेल

Vacancy 2020: भारत सरकार के उद्यम नेशनल थर्मल पावर कॉर्पोरेशन (NTPC) में डिप्लोमा इंजीनियर्स के पदों पर वैकेंसी निकली है। युवाओं के लिए यह सरकारी नौकरी (Govt Job) पाने का अच्छा मौका है। ने अपनी वेबसाइट्स ntpc.co.in और ntpccareers.net पर वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।

इन भर्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। वैकेंसी डीटेल के साथ-साथ ऑनलाइन इसके लिए अप्लाई करने का लिंक और ऑफिशियल नोटिफिकेशन का लिंक इस खबर में आगे दिया जा रहा है।

पद का नाम – डिप्लोमा इंजीनियर (Diploma Engineer)
पदों की संख्या – 70

एप्लीकेशन डीटेल
इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरना होगा। यह प्रक्रिया 23 नवंबर 2020 से जारी है। आवेदन करने की अंतिम तारीख 12 दिसंबर 2020 है। जेनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए एप्लीकेशन फीस 300 रुपये है। अन्य वर्गों व महिलाओं के लिए आवेदन निशुल्क है।

जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख – 12 दिसंबर 2020
पहले चरण की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड – दिसंबर 2020 अंतिम सप्ताह में
पहले चरण की परीक्षा – जनवरी 2021 के पहले सप्ताह में
दूसरे चरण के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड – जनवरी 2021 अंतिम सप्ताह में
दूसरे चरण की परीक्षा – फरवरी 2021 पहले सप्ताह में

कैसे होगा सेलेक्शन – दो चरणों में ऑनलाइन टेस्ट के जरिए सेलेक्शन किया जाएगा।

किस स्ट्रीम में कितनी वैकेंसी
माइनिंग – 40 पद
मैकेनिकल – 12 पद
इलेक्ट्रिकल – 10 पद
माइन सर्वे – 08 पद

ये भी पढ़ें :

योग्यताएं – संबंधित विषयों से फुल टाइम रेगुलर डिप्लोमा करने वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। 12 दिसंबर 2020 तक आपकी उम्र 25 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

डायरेक्ट लिंक्स
NTPC Diploma Engineer Notification देखने के लिए

अप्लाई करने के लिए

NTPC की वेबसाइट पर जाने के लिए

Rate this news please

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.