15 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स कर रहें रिजल्ट का इंतजार, बिना इंटरनेट के एसएमएस के जरिए चेक करें मैट्रिक के नतीजे
लंबे समय से बिहार मैट्रिक केस्टूडेंट्स अपने परिणामों का इंतजार कर रहे हैं।10वीं बोर्ड की परीक्षा का रिजल्ट जल्द ही जारी होने वाला है। ऐसे में नतीजे जारी होते ही परीक्षा में शामिल हुए लाखों स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर नतीजे चेक करने के लिए लॉगइन करेंगे। कई बार ऐसी स्थिति में ऑफिशियल वेबसाइट पर सर्वस डाउन हो जाता है, जिसकी वजह से सर्वर में एरर दिखाने लगता है। इसके अलावा कई जगह ऐसा भी होता है इंटरनेट की कनेक्टविटी अच्छी नहीं होने की वजह से भी स्टूडेंट्स को रिजल्ट देखने में परेशानी होती है। ऐसे हालातों में आप बिना इंटरनेट भी मोबाइल फोन पर एक एसएमएस के जरिए अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। आइए जानते है कैसे?
इस नंबर पर भेजें एसएमएस
रिजल्ट जानने के लिए स्टूडेंट्स अपने मोबाइल पर BSEB10 -space- ROLL NUMBER टाइप करके 56263 पर भेजे। एसएमएस भेजते ही बोर्ड की तरफ से आपके पास आपका परिणाम भेज दिया जाएगा। इस साल बिहार बोर्ड की कक्षा 10वीं की परीक्षा में करीब 15 लाख, 29 हजार और 393 छात्र शामिल हुए थे। इसके लिए राज्य भर में 1368 परीक्षा केंद्रों पर 17 फरवरी से 24 फरवरी तक 10वीं बोर्ड परीक्षा आयोजित की गई थी। वहीं अगर 12वीं के परिणाम की बात करें तो बोर्ड ने इस साल 12वीं का रिजल्ट सबसे पहले 24 मार्च को ही जारी करदिया था। लेकिन कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण 10वीं की कॉपियों के मूल्यांकन में देरी हो गई थी।
ऐसे देखें रिजल्ट
-
सबसे पहले बिहार बोर्ड मैट्रिक रिजल्ट 2020 की ऑफिशियल वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जाएं।
- अब यहां बोर्ड परिणामों से संबंधित लिंक पर क्लिक करें।
- क्लिक करते ही आपके सामने एक नाय पेज खुलेगा, जिस पर अपनी डिटेल्स भरें।
- सबमिट ऑप्शन पर क्लिक करें। (लिंक एक्टिव होने पर)
- आपके सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपना परिणाम देख सकेंगे।