KV Exam: केंद्रीय विद्यालयों में टर्म एंड एग्जाम 1 मार्च से, जानें कैसा होगा पैटर्न

KV Exam schedule 2021: जल्द ही केंद्रीय विद्यालयों में वार्षिक परीक्षाएं शुरू होने वाली हैं। () टर्म एंड एग्जाम 2021 का शेड्यूल जारी कर दिया गया है। सभी केंद्रीय विद्यालयों () में 01 मार्च से सत्र 2020-21 की वार्षिक परीक्षा शुरू होगी। इस संबंध में नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है, जिसमें परीक्षा शेड्यूल और पैटर्न की जानकारी दी गई है।

केंद्रीय विद्यालय संगठन (KV Sangathan) की वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, केंद्रीय विद्यालयों के कक्षा 3 से 9वीं और 11वीं की वार्षिक परीक्षा 01 मार्च से 20 मार्च 2021 तक चलेगी। परीक्षा ऑफलाइन और ऑनलाइन दोनों मोड्स में आयोजित की जाएगी। ऑफलाइन परीक्षा में सिर्फ वे स्टूडेंट्स शामिल हो सकते हैं जिनके पास ऑनलाइन के लिए डिवाइस और इंटरनेट कनेक्टिविटी की दिक्कत है।

कैसा रहेगा पैटर्न (KV Final Exam pattern 2021)
कक्षा 3 से 5वीं तक के लिए कुल 40 अंकों की परीक्षा होगी। प्रश्नपत्र में मल्टीपल च्वाइस, डिस्क्रिप्टिव और मौखिक सवाल होंगे। 40 अंकों में 10 अंकों के एमसीक्यू (MCQ), 15 अंकों के डिस्क्रिप्टिव और शेष मौखिक सवाल पूछे जाएंगे। परीक्षा 1 घंटे की होगी।

कक्षा 6 से 8वीं के लिए कुल 80 अंकों का पेपर होगा। इसमें 25 अंकों के मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चंस, 40 के डिस्क्रिप्टिव और 15 अंकों को मौखिक सवाल होंगे। परीक्षा 2 घंटे की होगी।

कक्षा 9वीं और 11वीं के लिए 10वीं-12वीं के पैटर्न पर ही प्रश्नपत्र तैयार होंगे। कुल 100 अंकों के सवाल पूछे जाएंगे और 3 घंटे की परीक्षा होगी।

ये भी पढ़ें :

नेटवर्क की दिक्कत आई तो क्या?
नोटिफिकेशन के अनुसार, अगर ऑनलाइन परीक्षा में नेटवर्क/कनेक्टिविटी की दिक्कत आती है, तो पूरी लिखित परीक्षा को ओरल टेस्ट से बदल दिया जाएगा। मौखिक परीक्षा (KV Oral Test) एंड टर्म से पहले ली जाएगी।

कब आएगा रिजल्ट
इस वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट 31 मार्च 2021 को जारी कर दिया जाएगा। 9वीं और 11वीं के जो स्टूडेंट्स परीक्षा में पास नहीं हो पाए, उन्हें फिर सप्लीमेंट्री एग्जाम में बैठने का मौका मिलेगा। सप्लीमेंट्री परीक्षा 20 अप्रैल 2021 के बाद ली जाएगी।

Rate this news please

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.