क्लर्क के 2557 पदों पर भर्ती के लिए कल से शुरू होगी प्रारंभिक परीक्षा, जानें क्या है परीक्षा के लिए जारी जरूरी गाइडलाइंस
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग एंड पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) शनिवार, 5 दिसंबर से IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा 2020 का आयोजन करेगा। इस परीक्षा के जरिए देश के पब्लिक सेक्टर बैंकों में कुल 2557 पदों पर भर्ती की जाएगी। परीक्षा 5, 12 और 13 दिसंबर को विभिन्न शहरों में निर्धारित परीक्षा केंद्रो पर आयोजित की जाएगी। परीक्षा के लिए 18 नवंबर को ही एडमिट कार्ड जारी किए जा चुके हैं। कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट, ibps.in के जरिए इसे डाउनलोड कर सकते हैं।
जरूरी गाइडलाइंस का करें पालन
IBPS ने क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी करने के साथ ही परीक्षा के लिए विशेष सूचना पुस्तिका भी जारी की थी। इसमें IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा की योजना, सैंपल क्वेश्चन, ऑनलाइन एग्जाम मॉड्यूल की डिटेल, परीक्षा के लिए जरूरी निर्देश और कोरोना के मद्देनजर सुरक्षा और बचाव के लिए जरूरी गाइडलाइंस शामिल है। सभी कैंडिडेट्स को IBPS क्लर्क प्रारंभिक परीक्षा सूचना पुस्तिका 2020 में दिए गए निर्देशों का पालन करना होगा।
इन नियमों का करना होगा पालन
- सभी कैंडिडेट्स अपने आवंटित परीक्षा केंद्र पर तय समय से 15 मिनट पहले पहुंचना होगा।
- परीक्षा के दौरान मास्क, ग्लव्स, पानी की पारदर्शी बोतल, हैंड सैनिटाइजर (50 एमएल), एक सामान्य पेन, एडमिट कार्ड, फोटो आईडी प्रूफ (ओरिजिनल और फोटोकॉपी दोनों) ले जा सकेंगे।
- परीक्षा के समय अपना सामान किसी दूसरे कैंडिडेट्स से शेयर न करें।
- परीक्षा के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।
- एडमिट कार्ड के साथ दिए गए घोषणा पत्र को हस्ताक्षर करके ले जाएं।
- एंट्री से पहले थर्मल स्क्रीनिंग की जाएगी, टैम्परेचर ज्यादा होने पर प्रवेश नहीं मिलेगा।
यह भी पढ़ें-