सामाजिक संस्था प्रगति रथ ने कराया सेनिटाईजेशन : झाँसी
प्रगति रथ द्वारा निरंतर किया जा रहा सेनेटाइजेशन
झाँसी में कोरोना महामारी के दिन पर दिन बढ़ते जा रहे प्रकोप के मद्देनज़र प्रगति रथ संस्था अपनी टीम के साथ सेनिटाईजेशन के कार्य को निरंतर कर रही है। सेनिटाईजेशन के क्रम को जारी रखते हुए प्रगति रथ संस्था ने अपनी टीम के साथ नगरा क्षेत्र के थाना प्रेम नगर, जैन कॉलोनी, हाथा प्यारेलाल, नैनागढ़, आदि क्षेत्रों में घरों, दुकानों व अन्य स्थानों को सेनेटाइज किया ताकि आम जन मानस को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। सरकारें अपना प्रयास करती ही है पर सामाजिक संस्था प्रगति रथ ने बढ़ते प्रकोप को देखते हुए जन मानस की सुरक्षा हेतु सराहनिए प्रयास किया जिसके अंतर्गत अनेक शहरी तथा ग्रामीण छेत्रों मे घरों को संस्था संचालक विजय चौहान तथा समाजसेवी संध्या चौहान के कुशल निर्देशन में सेनिटाईश करने का कार्ये किया गया ।