BTSC ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर समेत अन्य पदों पर आवेदन की तारीख बढ़ाई, अब 20 नवंबर तक ऑनलाइन अप्लाय कर सकते हैं कैंडिडेट्स
बिहार टेक्नीकल सर्विस कमीशन (BTSC) ने आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर, आयुष फिजिशियन समेत अन्य पदों पर आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। अब इच्छुक कैंडिडेट्स 20 नवंबर, 2020 तक ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इससे पहले आवेदन की लास्ट डेट 28 अक्टूबर थी। इस भर्ती के जरिए कुल 3270 पदों पर नियुक्ति की जाएगी।
पदों के नाम और संख्या
पद | संख्या |
आयुर्वेदिक मेडिकल ऑफिसर | 1502 |
आयुष फिजिशियन आयुर्वेदिक | 126 |
होमियोपैथिक मेडिकल ऑफिसर | 894 |
आयुष फिजिशियन होमियोपैथिक | 76 |
यूनानी मेडिकल ऑफिसर | 622 |
आयुष फिजिशियन यूनानी | 50 |
शैक्षिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास बीएएमएस, बीएचएमएस,बीयूएमएस की डिग्री के साथ ही संबंधित फील्ड में अनुभव होने चाहिए। एजुकेशनल क्वालिफिकेशन से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आयु सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए मेल कैंडिडेट की आयु 21-37 साल और फीमेल कैंडिडेट की आयु 21-40 साल होनी चाहिए।
जरूरी तारीख
ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख – 20 नवंबर, 2020
सैलरी
चयनित उम्मीदवारों को 9300 – 34800 रुपये प्रति माह का वेतन दिया जाएगा।
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी वर्ग/दूसरे राज्यों के कैंडिडेट्स- 200 रुपये
एससी/एसटी/पीएच बिहार की महिला उम्मीदवार- 50 रुपये
कैसे करें आवेदन?
इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स इन पदों के लिए BTSC की ऑफिशियल वेबसाइट pariksha.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ज्यादा जानकारी के लिए यहां क्लिक कर ऑफिशियल नोटिफिकेशन देख सकते हैं।