CISCE: 10वीं-12वीं का टाइमटेबल जारी
इसके अनुसार आईसीएसई बोर्ड 10वीं () की परीक्षा 2 जुलाई 2020 से शुरू होकर 12 जुलाई 2020 तक चलेगी। जबकि 12वीं (ISC) की परीक्षा 1 जुलाई 2020 से शुरू होकर 14 जुलाई 2020 तक चलेगी।
दोनों कक्षाओं के लिए किस विषय की परीक्षा कब ली जाएगी, इसकी पूरी जानकारी यहां दी जा रही है। बोर्ड द्वारा जारी टाइमटेबल के अनुसार ऐसा रहेगा सीआईएससीई 10वीं-12वीं का शेड्यूल –
2 जुलाई – ज्योग्राफी (एचसीजी पेपर-2)
4 जुलाई – आर्ट पेपर 4 (अप्लायड आर्ट)
6 जुलाई – ग्रुप 3 इलेक्टिव सब्जेक्ट्स
8 जुलाई – हिंदी
10 जुलाई – बायोलॉजी (साइंस पेपर-3)
12 जुलाई – इकोनॉमिक्स (ग्रुप 2 इलेक्टिव)
नोट – ये सभी परीक्षाएं दी गई तारीखों में दिन के 11 बजे से शुरू होंगी। कुछ परीक्षाएं दो घंटे की होंगी, कुछ 3 घंटे की। टाइम टेबल का लिंक आगे दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :
1 जुलाई – बायोलॉजी (पेपर 1) थ्योरी
3 जुलाई – बिजनेस स्टडीज
5 जुलाई – ज्योग्राफी
7 जुलाई – साइकोलॉजी
9 जुलाई – सोशियोलॉजी
11 जुलाई – होम साइंस (पेपर 1) थ्योरी
14 जुलाई – आर्ट 5 क्राफ्ट
नोट – सभी परीक्षाएं दी गई तारीखों में दिन के 11 बजे से शुरू होंगी। हर परीक्षा तीन घंटे की होगी।
के लिए