नीट यूजी के अभ्यर्थियों को आ रहे फर्जी कॉल और ई- मेल, एनटीए ने अलर्ट जारी कर दी चेतावनी
नीट यूजी- 2020 के अभ्यर्थियों को फर्जी कॉल, एसएमएस, ईमेल भेजे जा रहे हैं। फर्जी कॉल के जरिए उनसे एप्लिकेशन डिटेल्स और पर्सनल इन्फॉर्मेशन देने को कहा जा रहा है। जिसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने अभ्यर्थियों को इससे सावधान रहने को कहा है। इस बारे में एनटीए ने सोमवार को नोटिस जारी कर छात्रों को अलर्ट किया है कि वे ऐसे कॉल, ईमेल से सतर्क रहें। एजेंसी ने छात्रों को सलाह दी है कि इस तरह की जानकारी कॉल, ईमेल या एसएमएस के जरिए एनटीए नहीं मांगती।
एनटीए ने जारी किए हेल्पलाइन
साथ ही एनटीए ने इस तरह की फर्जी कॉल और मेल भेजने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की चेतावनी दी है। एनटीए ने स्टूडेंट्स से कहा है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर दी गई जानकारी पर ही भरोसा करें। साथ ही एनटीए ने यह भी कहा है कि अगर ऐसी कोई भी कॉल या एसएमएस आए तो उसका जवाब न दें। स्टूडेंट्स के साथ ही एनटीए ने पैरेट्स से भी कहा है कि इस तरह की कोई भी जानकारी शेयर न करें। इसके अलावा एनटीए के जानकारी हासिल करने के लिए 8287471852, 8178359845, 9650173668, 9599676953, 8882356803 नंबर दिए हैं।
15 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने कराया रजिस्ट्रेशन
हर साल नीट परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी कराती है। इसके जरिए 1632 कॉलेजों में स्टूडेंट्स को मेडिकल कोर्स में दाखिला मिलता है। नीट में 11वीं और 12वीं कक्षा के पाठ्यक्रम से सवाल पूछे जाते हैं। इसमें भौतिक विज्ञान, रसायन विज्ञान,वनस्पति विज्ञान और जीव विज्ञान विषय से सवाल पूछे जाते हैं। इस साल यह परीक्षा 154 केंद्रों पर होगी, जिसके लिए 15 लाख से ज्यादा कैंडिडेट्स ने आवेदन कया है।