राइज़िंग फ्लावर्स इंटर कॉलेज नगरा ने दी कोरोना से बचाओ की जानकारी : झाँसी
जानकारी ही बचाओ है
झांसी नगरा क्षेत्र स्थित स्कूल रेसिंग फ्लावर इंटर कॉलेज ने आज अपने विद्यालय में समस्त कर्मचारियों को देश में फैलती जा रही महामारी कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता के उद्देश्य से स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम में जानकारी के साथ विद्यालय में कीटाणु नाशक का छिड़काव किया गया एवं सरकारी विभाग के कोरोना वायरस आपदा अधिकारी के संपर्क नंबर सभी को नोट कराए गए जिससे वे अपने आसपास कोरोना वायरस लक्षण युक्त व्यक्तियों की जानकारी झांसी प्रशासन को देने में सक्षम हो।
आज राइज़िंग फ्लावर्स इंटर कॉलेज नगरा में मैनेजर सर श्री डी. आर आनंद द्वारा कोरोना वायरस से बचाव के लिए सभी स्टाफ को मास्क दिए गए और ये कामना की गई कि जो भी लोग हमारे देश और दुनियाभर में इस वायरस से पीड़ित हैं वो सभी जल्दी से जल्दी ठीक हो जाएं !!
News By : School Teacher
ADVERTISEMENT