माउंट लिट्रा जी क्षेत्रीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं का आयोजन
माउंट लिट्रा जी स्कूल्स उत्तर क्षेत्रीय अंतर विद्यालय प्रतियोगिताओं में झांसी विद्यार्थियों का उत्तम प्रदर्शन
ज़ी लर्न लिमिटेड मुंबई द्वारा माउंट लिट्रा जी स्कूल ग्वालियर में यूनिक यू नामक प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमें उत्तर क्षेत्रीय माउंट लिट्रा जी स्कूल ओं के विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लिया मुख्यतः भिंड, ग्वालियर तथा झांसी माउंट लिट्रा विद्यार्थियों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में सामान्य ज्ञान, विज्ञान, हाजिर जवाबी, विषय भाषण के माध्यम से विद्यार्थियों में विषय प्रस्तुतीकरण की क्षमता का आकलन किया गया। झांसी माउंट लिट्रा जी स्कूल के विद्यार्थियों ने विज्ञान परियोजनाओं एवं विषय आकर्षक प्रस्तुतीकरण प्रतियोगिताओं में उत्तम परिणाम के साथ पुरस्कार प्राप्त किया, उपस्थित निर्णायक मंडल एवं अतिथिगण के साथ अभिभावकों ने भी झांसी के विद्यार्थियों का लोहा माना एवं उनके प्रस्तुतीकरण को सराहा। सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता, विज्ञान परियोजना एवं एलोक्यूशन प्रतियोगिता में झांसी माउंट लिटर ज़ी स्कूल के विद्यार्थी प्रथम रहे।
झांसी विद्यालय आगमन पर झांसी माउंट लिट्रा जी स्कूल प्रबंधक रोहित पांडे, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल एसएस चौहान, प्रधानाचार्य विंसेट स्टुअर्ट ने प्रतिभागी विद्यार्थियों का स्वागत करते हुए विद्यालय की ओर से भी पुरस्कृत करते हुए प्रोत्साहित किया, विद्यार्थियों को प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित करने में शिक्षक नीतू शर्मा प्रीति गुप्ता विकेश चौरसिया अजीत एंथोनी प्रीति भट्ट प्रीति दमेले का अभूतपूर्व योगदान रहा विद्यालय में सभी शिक्षकों का भी सम्मान किया।
New Source : School Management
ADVERTISEMENT