संभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता -RASS_JB_पब्लिक स्कूल, दतिया – मध्य प्रदेश
RASS_JB_पब्लिक स्कूल, दतिया – मध्य प्रदेश की छात्राएँ विजयी रही
आज एक बार पुनः RASS_JB_पब्लिकस्कूल की होनहार खिलाड़ी पलक श्रीवास्तव एंड अंशु बत्रा ने 65 वी शालेय संभागीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में अंडर 19 बालिका बर्ग विजयी हासिल की है।साथ ही अंडर 17 बालिका वर्ग में प्रेक्षा रावत का चयन हुआ है। दतिया जिले से राज्यस्तर पर चयनित होने वाली तीनो ही खिलाड़ियो ने RASS-JB का गौरव बढ़ाया है। इस प्रतियोगिता में दतिया के अन्य स्कूलों से करीब 25 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया था। रास-जेबी जिले का अकेला स्कूल है जिसके तीन खिलाड़ी स्टेट लेवल पर ग्वालियर संभाग का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह प्रतियोगिता मुरैना जिले में आयोजित की गई थी। । रास-जेबी मैनेजमेंट ने विजयी खिलाड़ियो एवं उनके कोच विशाल नाहर, विनय भार्गव,अलका गौतम को बधाई दी I
Source : RASS-JB School Management, Datia MP
ADVERTISEMENT