CBSE: कोरोना के बीच होंगी बोर्ड परीक्षाएं, सचिव ने दी शेड्यूल की जानकारी

news in hindi: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) कक्षा 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 के संबंध में अहम जानकारी आई है। सचिव अनुराग त्रिपाठी ने बोर्ड परीक्षा और टाइम टेबल के बारे में सूचना दी है। उन्होंने एसोचैम (ASSOCHAM) द्वारा राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP 2020) पर आयोजित एक वेबिनार में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2021 पर बात की।

अनुराग त्रिपाठी ने बताया कि ‘कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते मामलों के कारण 2021 की बोर्ड परीक्षा स्थगित या रद्द करने की मांग की जा रही है। लेकिन बोर्ड यह साफ करना चाहता है कि अगले साल 10वीं व 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं जरूरी ली जाएंगी।’

ये भी पढ़ें :

उन्होंने कहा कि ‘ये बोर्ड परीक्षाएं व इंटरनल असेसमेंट्स किस तरह लिए जाएंगे, इस बारे में सीबीएसई प्लान तैयार कर रहा है। जल्द ही बोर्ड 2021 की 10वीं व 12वीं बोर्ड परीक्षाओं का शेड्यूल जारी करेगा। साथ ही परीक्षा व अन्य असेसमेंट्स किस तरह होंगे, इसकी भी जानकारी साझा करेगा।’

ये भी पढ़ें :

हालांकि अनुराग त्रिपाठी ने अभी यह नहीं बताया है कि परीक्षा किस फॉर्मेट पर होगी (ऑफलाइन या ऑनलाइन)? मुख्य परीक्षा का आयोजन फरवरी-मार्च में ही होगा या इन्हें स्थगित कर आगे बढ़ाया जाएगा।

सीबीएसई सचिव ने कोरोना काल में बच्चों के पढ़ने और पढ़ाने के तरीके में हुए बड़े बदलाव की भी बात की। उन्होंने कहा कि ‘इस साल मार्च-अप्रैल में हम उलझन में थे कि किस तरह आगे बढ़ेंगे। लेकिन हमारे स्कूलों और शिक्षकों ने इस चुनौती को अवसर में बदला। कुछ ही समय में खुद को प्रशिक्षित कर नई तकनीक के इस्तेमाल से पूरे शैक्षणिक सत्र का नुकसान होने से बचाया।’

Rate this news please

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.