दूसरे राउंड के लिए आज से शुरू रजिस्ट्रेशन प्रोसेस, 23 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं कैंडिडेट्स, 27 नवंबर को जारी होगा सीट अलॉटमेंट रिजल्ट

NEET यूजी काउंसलिंग के दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज से शुरू हो चुका है। कैंडिडेट्स मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) की ऑफिशियल वेबसाइट, mcc.nic.in के जरिए 20 नवंबर से 23 नवंबर, रात 8 बजे तक रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। दूसरे राउंड के लिए सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 27 नवंबर को जारी किया जाएगा। इसके बाद कैंडिडेट्स को 28 नवंबर से 8 दिसंबर तक रिपोर्ट करना होगा। रजिस्ट्रेशन, फीस, विकल्प भरने आदि से जु़ड़े डिटेल शेड्यूल के लिए कैंडिडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

इससे पहले राउंड 2 काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 18 नवंबर से शुरू किया जाना था, लेकिन बाद में इसे दो दिनों के लिए स्थगित कर दिया गया। इस बारे में MCC ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर जानकारी दी थी।

मेडिकल कॉमेज में मिलेगा एडमिशन

MCC नीट यूजी काउंसलिंग के जरिए 15 प्रतिशत ऑल इंडिया कोटा के अलावा, देश भर की विभिन्न डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, एम्स, जेआईपीएमईआर, आर्म्ड फोर्सेस मेडिकल कॉलेज व इएसआइसी और एएफएमसी कॉलेजों में एमबीबीएस और बीडीएस सीटों पर एडमिशन दिया जाएगा। पहले राउंड की काउंसलिंग के तहत एडमिशन प्रोसेस 6 नवंबर तक पूरी की जा चुकी है।

काउंसलिंग के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mcc.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर “UG Medical Counselling” के लिंक पर क्लिक करें।
  • अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक कर मांगी गई जानकारी भर सबमिट कर दें।
  • होम पेज पर वापस जाकर ‘कैंडिडेट लॉगिन’ इन पर क्लिक करें।
  • अब अपने क्रेडेंशियल भरकर लॉगिन करें और एप्लिकेशन फॉर्म भर सबमिट करें।

यह भी पढ़े-

NEET काउंसलिंग 2020:MCC ने स्थगित किया NEET काउंसलिंग का राउंड- 2, अब 20 नवंबर से शुरू होगी दूसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस

​​​​​​​

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


MCC Counselling 2020| Registration process starts today for second round counseling, candidates can register on November 23, seat allotment result will be released on November 27

Rate this news please

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.