10वीं- 12वीं कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट परीक्षा 2020 के नतीजे जारी, 6 से 9 अक्टूबर के बीच आयोजित हुई थी परीक्षा
काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (CISCE) ने शनिवार को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट पर 10वीं- 12वीं कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट परीक्षा 2020 के नतीजे जारी कर दिए हैं। 10वीं- 12वीं कंपार्टमेंटल और इंप्रूवमेंट परीक्षा में शामिल हुए स्टूडेंट्स cisce.org पर अपना रिजल्ट ऑनलाइन देख सकते हैं।
6 से 9 अक्टूबर के बीच हुई थी परीक्षा
काउंसिल ने देश के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर 6 से 9 अक्टूबर के बीच परीक्षा का आयोजन किया था। इससे पहले, CISCE ने जुलाई 2020 में 10वीं और 12वीं परीक्षाओं के रिजल्ट की घोषणा की थी। इस साल परीक्षा में 10वीं 99.34 प्रतिशत स्टूडेंट्स पास हुए, जो पिछले साल से 0.8 प्रतिशत ज्यादा था। वहीं, 12वीं की परीक्षा पास प्रतिशत 96.84 फीसदी रहा।
ऐसे देखें परीक्षा के नतीजे:
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट cisce.org पर जाएं।
- होमपेज पर ‘रिजल्ट 2020’ लिंक पर क्लिक करें।
- नया पेज खुलने पर मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- डिटेल्स भरते ही रिजल्ट अपकी स्क्रीन पर डिस्प्ले हो जाएगा।
- इसे डाउनलोड करें और उपयोग के लिए प्रिंट आउट निकाल लें।