2020-21 में यूनिवर्सिटीज में कब एडमिशन-कब परीक्षा, देखें UGC का नया कैलेंडर
निशंक ने ट्वीट के जरिए बताया है कि ‘यूनिवर्सिटीज में यूजी व पीजी फर्स्ट ईयर के लिए विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) द्वारा तैयार एकेडेमिक कैलेंडर के दिशानिर्देशों को मंजूरी दे दी गई है।’
इस ट्वीट में निशंक ने द्वारा तैयार नये शैक्षणिक सत्र का पूरा शेड्यूल / कैलेंडर भी साझा किया है। इसी कैलेंडर के अनुसार, देशभर की यूनिवर्सिटीज में शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए फर्स्ट ईयर के एडमिशन होंगे, कक्षाएं संचालित होंगी, परीक्षाएं होंगी और सेमेस्टर ब्रेक्स मिलेंगे। पूरा कैलेंडर यह दिया जा रहा है।
ये भी पढ़ें :
academic calendar 2020-21: फर्स्ट ईयर के लिए ऐसा रहेगा पूरे साल का शेड्यूल
एडमिशन की प्रक्रिया पूरी होगी – 31 अक्टूबर 2020 तक
फर्स्ट सेमेस्टर / फर्स्ट ईयर के क्लासेस शुरू होंगे – 1 नवंबर 2020
परीक्षा की तैयारी के लिए ब्रेक मिलेगा – 1 मार्च 2021 से लेकर 7 मार्च 2021 तक
परीक्षाओं का संचालन – 8 मार्च 2021 से 26 मार्च 2021 तक
सेमेस्टर ब्रेक – 27 मार्च 2021 से 4 अप्रैल 2021 तक
ईवन सेमेस्टर की कक्षाओं का संचालन शुरू होगा – 5 अप्रैल 2021
परीक्षा की तैयारी के लिए ब्रेक – 1 अगस्त 2021 से 8 अगस्त 2021 तक
परीक्षाओं का संचालन – 8 अगस्त 2021 से 21 अगस्त 2021 तक
सेमेस्टर ब्रेक – 22 अगस्त 2021 से 29 अगस्त 2021 तक
अगले शैक्षणिक सत्र की शुरुआत – 30 अगस्त 2021