देखें, जॉब इंटरव्यू में पूछे गए कैसे-कैसे सवाल

अकसर इंटरव्यू के दौरान कैंडिडेट्स को उलझाने वाले सवाल पूछे जाते हैं। इस तरह के सवालों से निपटने के लिए और इंटरव्यू क्लियर करने के लिए जबर्दस्त तैयारी जरूरी है। इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि इंटरव्यू में किस तरह के सवाल पूछे जाते हैं। अब तक इंटरव्यू में पूछे गए सवालों पर एक नजर मारना बहुत जरूरी होता है। इससे इंटरव्यू का पूरा अंदाजा हो जाता है। आज आपको ऐसे ही कुछ सवाल के बारे में बताएंगे जो इंटरव्यू के दौरान पूछे गए हैं।

सवाल
1. अपने बारे में 3 शब्दों में बताएं।
2. अगर आप दुनिया में कहीं जा सकें तो वह कौन सी जगह होगी जहां आप जाएंगे और क्यों?
3. आपने अब तक जिन परियोजनाओं पर काम किया है, उनमें से उस परियोजना के बारे में बताएं जो आपको काफी उत्साहित करने वाली लगी।
4. आप किस चीज की सबसे ज्यादा तारीफ करते हैं?
5. दो संख्याएं हैं जो किसी तीसरी नंबर से क्रमश: 20 फीसदी और 50 फीसदी ज्यादा हैं। दोनों संख्याओं का अनुपात क्या होगा?
6. नीचे दिए गए पैटर्न को गौर से देखें और बताएं की डॉट वाली जगहों पर किन संख्याओं का युग्म आएगा?
F2, __, D8, C16, B32, …?
7. मान लीजिए आपका इधर इंटरव्यू खत्म हुआ और आपने ऑफिस के बाहर कदम रखा ही कि आपको एक लॉटरी का टिकट मिल गया। उस टिकट से आप करीब 1 करोड़ रुपये जीत जाते हैं। फिर आप क्या करेंगे?
8. अगर आप किसी एक वाक्य को हमेशा याद रखना चाहें तो वह वाक्य कौन सा होगा?
9. आपके पास यह पेंसिल है। आपको 30 सेकंड के अंदर बताना है कि आप इस पेंसिल से लिखने के अलावा और क्या कर सकते हैं?
10. आप मुझे बताइए कि आखिरी नौकरी में पैसे के अलावा और क्या चीजें थी जिसकी वजह से वहां आप काम करते रहने को प्रेरित हुए?

Rate this news please

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.