पुलिसकर्मी तथा एन.सी.सी कैडेट्स का सम्मान किया गया : Jhansi UP

आज दिनांक 7 मई 2020 को सामाजिक संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल झांसी सहयोगी सदस्यों कार्यकर्ता द्वारा थाना प्रेम नगर नगरा झांसी पर तैनात कोरोना वारियर पुलिसकर्मी तथा एनसीसी कैडेट्स का सम्मान किया गया।
संकट की इस घड़ी मैं जिस प्रकार पुलिसकर्मी अपनी जान जोखिम में डालकर फर्ज निभाते हुए कोरोना पीड़ितों की सहायता कर रहे हैं वह सराहनीय एवं प्रशंसनीय है, फर्ज निभाते हुए कई पुलिसकर्मी तो स्वयं संक्रमित हो चुके हैं उनकी इसी सेवा भाव को प्रणाम करते हुए संस्था सदस्य अमित जोशी सुरक्षा प्रमुख बजरंग दल ने अपने साथियों गुलशन, मोंटी तथा शैलेंद्र के साथ मिलकर नगरा क्षेत्र में ड्यूटी पर तैनात कोरोना वारीयर सुरक्षाकर्मी एवं एनसीसी कैडेट्स को मास्क वितरण करते हुए माल्यार्पण के माध्यम से सम्मानित किया तथा उनकी सेवाओं के लिए समाज एवं संस्था की ओर से धन्यवाद किया।