NEET Result 2020: नीट रिजल्ट, टॉपर्स से लेकर कट-ऑफ तक, देखें हर अपडेट
NEET Result Live Updates :
NEET 2020: ये हैं नीट 2020 के टॉप 10 स्टूडेंट्स
                        शोएब अफ्ताब – 720 अंक (ओडिशा)
                        आकांक्षा सिंह – 720 अंक (दिल्ली)
                        तुम्मला स्निकिथा – 715 अंक (तेलंगाना)
                        विनीत शर्मा – 715 (राजस्थान)
                        अमृषा खेतान – 715 (हरियाणा)
                        गुथी चैतन्य सिंधु – 715 (आंध्र प्रदेश)
                        सात्विक गोडारा – 711 (हरियाणा)
                        सृजन आर – 710 (तमिलनाडु)
                        कार्तिक रेड्डी – 710 (कर्नाटक)
                        मात्रवाडिया मानित – 710 (गुजरात)
अंक समान होने पर भी परसेंटाइल में थोड़ा अंतर है। परसेंटाइल के अनुसार मेरिट लिस्ट तैयार हुई है। जिसके अनुसार ऑल इंडिया रैंक दी गई है।
8.22 pm :
                        NEET Result 2020: किस श्रेणी में कितने उम्मीदवार सफल
                        सामान्य श्रेणी व आर्थिक कमजोर वर्ग – 6,82,406
                        ओबीसी – 61,265
                        एससी – 19,572
                        एसटी – 7,837
                        सामान्य/ईडब्ल्यूएस दिव्यांग – 99
                        ओबीसी दिव्यांग – 233
                        एससी दिव्यांग – 70
                        एसटी दिव्यांग – 18
8.20 pm :
                        NEET Cut-Off 2020: कितना रहा कट-ऑफ
                        सामान्य श्रेणी व आर्थिक कमजोर वर्ग – 720-147
                        ओबीसी – 146-113
                        एससी – 146-113
                        एसटी – 146-113
                        सामान्य/ईडब्ल्यूएस दिव्यांग – 146-129
                        ओबीसी दिव्यांग – 128-113
                        एससी दिव्यांग – 128-113
                        एसटी दिव्यांग – 128-113
8.13 pm : शोएब अफ्ताब और आकांक्षा सिंह टॉपर
                        इस बार नीट यूजी की परीक्षा में दो टॉपर बने हैं। बड़ी बात ये है कि दोनों को ही 720 में से 720 अंक मिले हैं। हालांकि ओडिशा के शोएब अफ्ताब (Soyeb Aftab) को ऑल इंडिया रैंक 1 और दिल्ली की आकांक्षा सिंह (Akanksha Singh) को ऑल इंडिया रैंक 2 मिली है। यह रैंक परसेंटाइल स्कोर में थोड़ा फर्क होने के कारण अलग हुई है।
8.11 pm : रिजल्ट जारी
                        नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने नीट यूजी 2020 के रिजल्ट की घोषणा कर दी है।
6.36 pm : रिजल्ट का लिंक समेत अन्य सभी डीटेल नीट की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर जारी होगी। इसी वेबसाइट के जरिए आप रिजल्ट चेक करें। डायरेक्ट लिंक यहां भी दिया जाएगा।
5.54 pm : एनटीए थोड़ी ही देर में मेरिट लिस्ट, कट-ऑफ समेत नीट 2020 रिजल्ट से संबंधित पूरी जानकारी जारी करेगा। आपको उसकी हर डीटेल यहां बताई जाएगी।
5.40 pm : पहली बार One Nation One Exam
                        शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने वीडियो ट्वीट कर कहा कि उन्हें इस बात की काफी खुशी है कि पहली बार पूरे देश में मेडिकल की एक प्रवेश परीक्षा हुई है। यह देश की सबसे बड़ी परीक्षा थी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendr Modi) का एक राष्ट्र एक परीक्षा का सपना साकार हुआ है।
5.36 pm : शिक्षा मंत्री ने दी शुभकामना
                        नीट 2020 रिजल्ट पर केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने भी कई ट्वीट्स कर स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं दी हैं। साथ ही उन स्टूडेंट्स का हौसला बढ़ाया है जो इस बार नीट में बेहतर नहीं कर पाए।
4.52 pm : एनटीए ने नीट 2020 की वेबसाइट पर रिजल्ट के संबंध में अपडेट कर दिया है। वेबसाइट के होम पेज पर लिखा है की NEET (UG) 2020 result जल्द ही उपलब्ध होगा।
4.44 pm : बताया जा रहा है कि नेशनल टेस्टिंग एजेंसी नीट 2020 के रिजल्ट की घोषणा शाम 5 बजे के बाद करेगी।
4.40 pm : शाम 4 बजे से ही NTA NEET की वेबसाइट क्रैश हो चुकी है। रिजल्ट इसी वेबसाइट पर जारी किया जाएगा। इसके अलावा नीट 2020 रिजल्ट चेक करने की कोई और ऑफिशियल वेबसाइट नहीं है।
4.28 pm : NEET Score card में देखें ये डीटेल
                        अभ्यर्थी अपने नीट स्कोर कार्ड में ये डीटेल ध्यान से जरूर देख लें –
                        रोल नंबर
                        एप्लीकेशन नंबर
                        नाम, पिता का नाम, मां का नाम, जन्म तिथि, जेंडर, राष्ट्रीयता, श्रेणी, उप-श्रेणी, आदि
                        फीजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी में मिले परसेंटाइल
                        कुल प्राप्त अंक
                        नीट 2020 ऑल इंडिया रैंक
                        नीट क्वालिफाईंग स्टेटस
                        15% कोटा सीट्स के लिए नीट ऑल इंडिया रैंक
                        नीट कट-ऑफ स्कोर
4.21 pm : नीट 2020 की फाइनल आंसर-की जारी की जा चुकी है। अब जल्द ही एनटीए इस परीक्षा के रिजल्ट की घोषणा करेगा।
4.15 pm : फाइनल आंसर की जारी
                        एनटीए ने नीट 2020 की फाइनल आंसर-की (NEET Final Answer Key 2020) जारी कर दी है। एनटीए की वेबसाइट पर आंसर-की जारी की गई है। डाउनलोड करने के लिए
4.13 pm : वेबसाइट क्रैश
                        परीक्षा में करीब 14 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब ऑफिशियल वेबसाइट ntaneet.nic.in पर हेवी ट्रैफिक के कारण NEET की वेबसाइट खुलने में दिक्कत आ रही है। इस कारण पेज खुलने और रिजल्ट चेक करने में समय लग सकता है।
4.08 pm : कुछ ही देर में स्टूडेंट्स अपने नीट 2020 रजिस्ट्रेशन नंबर/ रोल नंबर की मदद से रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
4 pm : के साथ सभी अभ्यर्थियों को उनका स्कोर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा, जिसे स्टूडेंट्स अपने नीट 2020 लॉग-इन से डाउनलोड कर सकेंगे।
3.50 pm : रिजल्ट के अलावा एनटीए द्वारा नीट 2020 की ऑल इंडिया मेरिट लिस्ट (NEET 2020 merit list) भी जारी की जाएगी।
3.40 pm : अब से कुछ देर में नीट 2020 के रिजल्ट की घोषणा की जाएगी। नीट की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर रिजल्ट चेक करने का लिंक एक्टिवेट किया जाएगा। एनटीए की वेबसाइट nta.ac.in पर भी इस संबंध में जानकारी दी जाएगी।
3.22 pm : सेंट्रल काउंसलिंग के अलावा अलग-अलग राज्यों के स्वास्थ्य शिक्षा निदेशालय भी स्टेट कॉलेजेज के लिए काउंसलिंग कराएंगे। इसके अलग-अलग शेड्यूल संबंधित राज्य के स्वास्थ्य शिक्षा निदेशालय व स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।
3.02 pm : डायरेक्टरेट जेनरल ऑफ हेल्थ सर्विसेस (DGHS), भारत सरकार द्वारा 15% ऑल इंडिया कोटा सीट्स, डीम्ड यूनिवर्सिटीज, सेंट्रल यूनिवर्सिटीज, ESIC, AFMC, BHU, AMU की सीटों के लिए काउंसलिंग कराई जाएगी। इसकी जानकारी आपको एमसीसी की वेबसाइट mcc.nic.in पर दी जाएगी।
2.45 pm : कब होगी काउंसलिंग
                        नीट रिजल्ट जारी होने के बाद सीट आवंटन व एडमिशन के लिए काउंसलिंग (NEET Counselling 2020) की प्रक्रिया शुरू होगी। काउंसलिंग का शेड्यूल भी रिजल्ट की घोषणा के बाद जारी किया जाएगा। मेडिकल काउंसलिंग कमेटी (MCC) द्वारा यह प्रक्रिया कराई जाएगी।
2.25 pm : 11 भाषाओं में परीक्षा
                        नीट 2020 के क्वेश्चन पेपर्स 11 भाषाओं में तैयार किए गए थे – इंग्लिश, हिन्दी, असमी, बंगाली, गुजराती, कन्नड़, मराठी, उड़िया, तमिल, तेलुगू और ऊर्दू। रिपोर्ट के अनुसार, 77 फीसदी स्टूडेंट्स ने इंग्लिश में परीक्षा दी, 12 फीसदी ने हिन्दी में, शेष 11 फीसदी ने अन्य भाषाओं को चुना था।
2.07 pm : इन वेबसाइट्स पर जारी होगा रिजल्ट
इसके अलावा रिजल्ट जारी होते ही चेक करने का डायरेक्ट लिंक इस खबर में भी दिया जाएगा।
1.46 pm : कैसे देखेंNTA NEET की वेबसाइट पर जाएं।
                        रिजल्ट जारी होने के बाद होम पेज पर NEET UG Result 2020 लिंक दिखेगा। इसपर क्लिक करें।
                        नया पेज खुलेगा। यहां दी गई जगह में अपना रोल नंबर, जन्म तिथि व पासवर्ड, कैप्चा दर्ज कर सबमिट करें।
                        रिजल्ट स्क्रीन पर दिख जाएगा। इसे डाउनलोड कर सुरक्षित रख लें।
1.25 pm : 2019 में कितने अंक पर मिली थी कौन सी ऑल इंडिया रैंक
                        AIR – नीट 2019 में प्राप्त अंक (कुल अंक 720)
                        1 – 701
                        2 – 700
                        3 – 700
                        4 – 696
                        5 – 695
                        6 – 695
                        7 – 695
                        8 – 695
                        9 – 695
                        10 – 691
                        100 – 680
                        500 – 660
                        1000 – 650
                        2000 – 636
                        3000 – 630
                        4000 – 620
                        5000 – 614
                        6000 – 609
                        7000 – 604
                        10000 – 591
                        15000 – 574
                        20000 – 560
                        30000 – 536
1.05 pm : 2019 में नीट में शामिल होने वाले कुल स्टूडेंट्स की संख्या – 14,10,755
                        नीट में सफल कुल स्टूडेंट्स की संख्या – 7,97,042
                        15% ऑल इंडिया कोटा सीट्स के लिए सफल स्टूडेंट्स की संख्या – 19,325
12.44 pm : नीट 2019 कटऑफ (NEET 2019 Cut-off)
                        सामान्य श्रेणी के लिए कटऑफ – 134
                        आरक्षित श्रेणियों के लिए कटऑफ – 107
12.30 pm :
                        किस आधार पर निकाला जाता है कट-ऑफ
                        परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स की संख्या
                        कुल सीटों की संख्या
                        क्वेश्चन पेपर का डिफिकल्टी लेवल
                        आरक्षण क्राइटीरिया
12.16 pm : परीक्षा में पूछे गए प्रश्नों के डिफिकल्टी लेवल के आधार पर एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस बार नीट का कट-ऑफ थोड़ा ज्यादा रहेगा।
12.03 pm : नीट 2020 में केमिस्ट्री और बायोलॉजी में कुछ ट्रिकी सवाल थे। हालांकि तीनें विषयों में लगभग सभी सवाल एनसीईआरटी (NCERT) से ही पूछे गए थे।
11.50 am : परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स और एक्सपर्ट्स ने बताया कि इस साल नीट का पेपर आसान रहा। फिजिक्स हर साल थोड़ा टफ रहता था, लेकिन वह सेक्शन भी इस बार पहले की तुलना में आसान था।
11.35 am : पर शिक्षा मंत्री का ट्वीट
11.19 am : अब केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी नीट रिजल्ट की घोषणा को लेकर ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा है – ‘एनटीए आज नीट यूजी 2020 के रिजल्ट्स की घोषणा करने जा रही है। मैं सभी अभ्यर्थियों को शुभकामनाएं देता हूं।’
11.05 am : कोविड-19 के मद्देनजर इस साल नीट अभ्यर्थियों को कुछ सुविधाएं पहली बार दी गई थीं। जैसे- इस साल पहली बार परीक्षा होने के बाद एनटीए ने स्टूडेंट्स को अपने आवेदन में कुछ मूलभूत गलतियां सुधारने का दोबारा मौका दिया था।
10.54 am : इस साल एनटीए ने नीट 2020 के सभी भाषाओं के सभी क्वेश्चन पेपर्स भी जारी किए थे। NEET की वेबसाइट ntaneet.nic.in पर इन क्वेश्चन पेपर्स को डाउनलोड करने के लिंक्स सक्रिय किए गए थे।
10.40 am : इन आपत्तियों के निराकरण के बाद एनटीए ने फाइनल आंसर-की तैयार की है। जिसके आधार पर फाइनल रिजल्ट तैयार किया गया है। हालांकि फाइनल आंसर-की अब तक जारी नहीं की गई है।
10.25 am : आंसर-की के अलावा रेस्पॉन्स शीट भी जारी की गई थी। अभ्यर्थियों को नीट इनपर ऑब्जेक्शन करने का भी मौका दिया गया था।
10.15 am : परीक्षा के 13 दिन बाद शनिवार, 26 सितंबर 2020 को एनटीए ने वेबसाइट nta.ac.in और ntaneet.nic.in नीट 2020 की आंसर-की जारी की थी।
10.03 am : पहले एम्स (AIIMS) और जिपमर (JIPMER) जैसे संस्थान अपनी अलग प्रवेश परीक्षा कराते थे। लेकिन इस साल से इन संस्थानों में एडमिशन भी नीट के जरिए ही लिया जा रहा है।
9.56 am : मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस (MBBS) व बीडीएस (BDS) कोर्सेस में एडमिशन के लिए यह परीक्षा ऑफलाइन मोड (पेन-पेपर) में ली गई थी।
9.49 am : हालांकि 14 अक्टूबर की परीक्षा में शामिल होने के लिए स्टूडेंट्स को मेडिकल सर्टिफिकेट अपलोड करना था। परीक्षा केंद्रों में सिर्फ उन्हीं स्टूडेंट्स को एंट्री दी गई, जिनके पास कोविड-19 से संबंधित मेडिकल सर्टिफिकेट था। जानकारी के अभाव में कुछ स्टूडेंट्स दूसरी बार में भी परीक्षा नहीं दे पाए।
9.42 am : आखिरकार 13 सितंबर 2020 को कोविड-19 के मद्देनजर सख्त सुरक्षा मानकों का पालन करते हुए देशभर के 3500 से ज्यादा केंद्रों पर करीब 14 लाख स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी।
9.35 am : परीक्षा स्थगित कराने के लिए 6 राज्यों की सरकारों ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका भी लगाई थी। लेकिन कोर्ट ने तीसरी बार परीक्षा टालने से इनकार करते हुए ऐसी सभी याचिकाएं खारिज कर दी।
9.27 am : इस साल कोविड-19 के कारण नीट यूजी की परीक्षा दो बार स्थगित करनी पड़ी। तीसरी बार भी इसकी तारीख आगे बढ़ाने की मांग की जा रही थी। छात्र संघ से लेकर कई राजनीतिक पार्टियां व नेता-मंत्री तक 13 सितंबर को परीक्षा कराने के विरोध में थे।
9.20 am : 14 अक्टूबर 2020 को नीट की दोबारा परीक्षा हुई। यह उन अभ्यर्थियों के लिए थी, जो कोविड पॉजिटिव या कंटेनमेंट जोन्स में होने के कारण 13 सितंबर की परीक्षा में शामिल नहीं हो पाए थे। इसमें करीब 290 स्टूटेंड्स शामिल हुए थे।
9.13 am : यह परीक्षा देशभर 13 सितंबर 2020 को आयोजित की गई थी। पूरे देश से 15.97 लाख स्टूडेंट्स ने इसके लिए रजिस्टर किया था।
9.05 am : आधिकारिक सूत्रों के अनुसार, एनटीए आज शाम 4 बजे तक रिजल्ट की घोषणा कर देगा। हालांकि एजेंसी ने रिजल्ट के समय को लेकर कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। सिर्फ ये तय किया है कि रिजल्ट आज आएगा।
9 am : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा नीट 2020 के रिजल्ट की घोषणा आज किसी भी वक्त की जाएगी। 12 अक्टूबर 2020 को एनटीए ने नोटिस जारी कर इस संबंध में जानकारी दी थी।