UPSC CMS परीक्षा के लिए शुरू हुए आवेदन, ऐसे करें अप्लाई

2020: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने कम्बाइंड मेडिकल सर्विस परीक्षा (CMS) 2020 परीक्षा का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 18 अगस्त शाम 6 बजे तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाना होगा। परीक्षा में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 25 अगस्त से 31 अगस्त 2020 तक अपना आवेदन वापस लेने का अवसर दिया जाएगा।

इस साल परीक्षा के जरिए कुल 559 पदों को भरा जाएगा। ऑफिशियल कैलेंडर के मुताबिक कंबाइंड मेडिकल परीक्षा 2020 का आयोजन 22 अक्टूबर को किया जाएगा। यूपीएससी सीएमएस परीक्षा कंप्यूटर आधारित होगी। उम्मीदवारों को कंप्यूटर बेस्ड मोड में 2 ऑब्जेक्टिव पेपर की परीक्षा देनी होगी। बता दें कि कंप्यूटर आधारित मोड परीक्षा के लिए डेमो मॉड्यूल, ई-एडमिट कार्ड के जारी किए जाने के समय यूपीएससी की वेबसाइट पर उपलब्ध होगा।

आवेदन शुल्कआवेदन शुल्क के रूप में 200 रुपये का भुगतान करना होगा। महिला उम्मीदवारों, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

महत्वपूर्ण तिथियां
आवेदन करने की प्रारंभिक तिथि : 29 जुलाई, 2020

आवेदन की अंतिम तिथि : 18 अगस्त, 2020

ऑनलाइन आवेदन वापस लेना : 25 अगस्त से 31 अगस्त, 2020 तक

यह भी पढ़ें:

ऐसे करें अप्लाईइच्छुक और योग्य उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक कर आवेदन कर सकते हैं।

Rate this news please

Click on a star to rate it!

Average rating 0 / 5. Vote count: 0

No votes so far! Be the first to rate this post.