लॉकडाउन के बाद हफ्ते में तीन दिन स्कूल जाएंगे स्टूडेंट्स, ऑड-इवेन पैटर्न में लगेगा स्कूल
देशभर में जारी लॉकडाउन के बीच अब धीरे- धीरे चीजे सामान्य करने की कोशिश की जा रही है। इसी क्रम में अब स्कूल खुलने को लेकर भी कई तरह के बंदोबस्त किए जा रहे है। ऐसे में स्कूल खुलने के बाद अब स्कूलों में पढ़ाई की व्यवस्था बदली-बदली नजर आने वाली है। दरअसल, संक्रमण से बचने के लिए सीबीएसई से संबद्ध स्कूलों में बच्चों को ऑड-इवेन पैटर्न में स्कूल बुलाया जा सकता है। इस व्यवस्था के चलते क्लास में बच्चों की संख्या आधी रहेगी। इसके अलावा कुछ दिनों के लिए स्कूलों में प्रार्थना को भी स्थगित किया जा सकता है।
15 जुलाई के बाद खुल सकते हैं स्कूल
बोर्ड परीक्षा पूरी होने के बाद 15 जुलाई से बाद ही सीबीएसई से जुड़े स्कूल खुल सकते हैं। इसके लिए सीबीएसई हर राज्य और जिलों में स्कूलों को खोलने की अनुमति दे सकता है। अनुमति मिलने पर स्टूडेंट्स को ऑड-इवेन पैटर्न पर स्कूल आना होगा। रोल नंबर के मुताबिक ऑड-इवेन पैटर्न तय किया जाएगा। इस तरह हर एक स्टूडेंट को हफ्ते में तीन दिन स्कूल जाना होगा। जबकि बाकी के तीन दिन विद्यार्थियों को घर पर रहकर ऑनलाइन क्लास अटेंड करनी होगी।