विद्यार्थियों की अनोखी पहल – एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल, छत्तीसगढ़
एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल मनेंद्रगढ़ छत्तीसगढ़ की अनोखी पहल
विद्यालय प्रबंधक समिति एवं शिक्षकों के मार्गदर्शन में विद्यालय के छात्र-छात्राएं सामाजिक जीवन में अपनी भूमिका निभाते हुए समाजशास्त्र की शिक्षा ग्रहण करते हैं किताबी ज्ञान से आगे बढ़कर समाज के बीच ज्ञान अर्जित करने की अनोखी पहल है I
इसी संदर्भ में कल एकेडमिक हाइट्स पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने एक निर्धन किसान के साथ उसके पानी से भरे खेत में धान की रोपाई करने में मदद की और किसान के अनुभव से ज्ञान लिया कि धान की खेती कैसे होती है किसान और विद्यार्थियों के संवाद काफी रोचक रहे।
विद्यालय के बच्चे ऐसा ही अनेक अवसरों पर करते हैं अपनी जेब खर्च से या माता पिता से पैसे मांग कर खाने-पीने की वस्तुएं निर्धन गरीब मरीजों को अस्पताल में जा कर बांटते हैं यहां तक कि अपने खिलौनों को भी निर्धन बच्चों को दान कर देते हैं इससे उनमें समाज के प्रति संवेदनशीलता का गुण विकसित होता है i
हमारी संस्था न्यू इंडिया फाउंडेशन एक पहल एनजीओ झांसी विद्यालय परिवार की इस कोशिश को सलाम करती है I
Source : School Principal
ADVERTISEMENT