Bihar 10th Result: इस बार का रिजल्ट अब तक का बेस्ट, कैसे
रिजल्ट अपलोड करने के साथ ही जारी की गई विज्ञप्ति में बोर्ड ने कहा है कि वार्षिक माध्यमिक परीक्षा 2020 का परीक्षाफल तकनीकी आधार पर उत्कृष्ट है। तकनीकी दृष्टिकोण से मैट्रिक का परिणाम अब तक का टेक्निकली बेस्ट रिजल्ट (Technically best result) है। इसका कारण है लंबित परिणामों की संख्या।
बोर्ड द्वारा जारी सूचना के अनुसार, इस साल बिहार मैट्रिक परीक्षा में कुल 80.59 स्टूडेंट्स सफल रहे हैं। जबकि 4 स्टूडेंट्स के रिजल्ट्स पेंडिंग हैं। बोर्ड ने कहा है कि ये समिति के इतिहास का सबसे न्यूनतम आंकड़ा है।
बोर्ड ने कहा कि ‘2018 से पहले मैट्रिक व इंटर की परीक्षाओं में पेंडिंग व अधूरे रिजल्ट्स की संख्या हजारों में होती थी। जिसे परीक्षाफल प्रकाशन के बाद वैकल्पिक माध्यमों से क्लीयर किया जाता था। पिछले साल (2019) पेंडिंग रिजल्ट्स की संख्या 200 से भी कम थी। इस साल मैट्रिक में ये संख्या सिर्फ 4 है।’
से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें –