10वीं- 12वीं परीक्षा के नतीजे जारी, 70.03% स्टूडेंट्स ने पाई सफलता, 10वीं में 98.33 फीसदी अंकों के साथ अभि चक्रवर्ती बने टॉपर
नागालैंड बोर्ड (NBSE) 10वीं- 12वीं परीक्षा के नतीजे आज जारी कर दिए हैं। इस साल दोनों क्लासेस में 70.03% छात्र पास हुए हैं। इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 22,393 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। वहीं 12वीं में 15,461 स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी। 10वीं कक्षा में 98.33 फीसदी अंकों के साथ अभि चक्रवर्ती ने टॉप किया है। परीक्षा में शामिल स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट nbsenagaland.com पर अपना रिजल्टचेक कर सकते हैं। इसके अलावा अपना परिणाम एसएमएस या ईमेल के जरिए भी पा सकते हैं।
4 मार्च को समाप्त हुई परीक्षा
10वीं में टॉप करने वाले अभि चक्रवर्ती दीमापुर के रहने वाले हैं। वह होली क्रॉस हायर सेकेंड्री स्कूल के छात्र हैं। इस साल नागालैंड बोर्ड के 10वीं में 30,677 स्टूडेंट्स ने सफलता पाई है। इनमें से 2,140 सरकारी, जबकि 12, 857 स्टूडेंट्स निजी स्कूलों के हैं। बोर्ड परीक्षाएं 4 मार्च को समाप्त हुई थीं। बीते शुक्रवार को NBSE के चेयरमैन ने बताया था कि, “परिणाम 30 मई को जारी किए जाएंगे।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbsenagaland.com. पर जाएं।
- अब ‘HSLC and HSSLC Result 2020’ पर क्लिक करें।
- रोल नंबर आदि सभी जरूरी जानकारियां भर सबमिट करें।
एसएमएस के जरिए देखें नतीजे
कक्षा 10वीं के लिए छात्रों
RESULT NBSE10 ROLL NUMBER लिखकर 56070 पर मैसेज करें।
कक्षा 12वीं के लिए
RESULT NBSE12 ROLL NUMBER लिखकर 56070 पर मैसेज करें।