IGNOU: पीएचडी, एमबीए एंट्रेंस के लिए नोटिस
इस नोटिस में एनटीए ने दोनों परीक्षाओं के लिए जमा किए गए आवेदन फॉर्म में सुधार करने की जानकारी दी है। एनटीए ने बताया है कि शनिवार, 16 मई 2020 से उम्मीदवार इग्नू पीएचडी और इग्नू ओपनमैट के आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। एनटीए का नोटिस आप आगे दिए गए लिंक से पढ़ सकते हैं।
ये भी पढ़ें :
कैसे करना है सुधार
आवेदन में सुधार के लिए लिंक संबंधित वेबसाइट्स पर 16 मई से सक्रिय होंगे। जिन्होंने पीएचडी या ओपनमैट के लिए आवेदन किया है वे इग्नू पीएचडी एंड ओपनमैट 2020 की आधिकारिक वेबसाइट पर जानकर आवेदन में सुधार की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं। इसका लिंक आगे दिया जा रहा है।
नोटिस में कहा गया है कि आवेदन में सुधार करने के लिए उम्मीदवारों के पास 22 मई 2020, शाम 5 बजे तक का समय है। उम्मीदवार एक्गाम सेंटर, शहरों के विकल्प में भी बदलाव कर सकते हैं।
बता दें कि इन परीक्षाओं के लिए आवेदन फॉर्म भरकर जमा करने की अंतिम तारीख 15 मई 2020 थी।
ये भी पढ़ें :
यहां से लें मदद
इन परीक्षाओं के संबंध में किसी तरह की जरूरी जानकारी के लिए आप एनटीए से सीधे संपर्क कर सकते हैं। इसके लिए एनटीए ने ये नंबर जारी किए हैं –
- 8287471852
- 8178359845
- 9650173668
- 9599676953
- 8882356803
या फिर इस ईमेल आईडी पर मेल भेजकर सवाल पूछ सकते हैं –
[email protected]
NTA IGNOU notice पढ़ने के लिए
आवेदन में सुधार करने के लिए